Best Cine TV Artist UnionTerms & Conditions

GET GOVT. APPROVED ARTIST CARD
https://bestcinetvartistunion.com/wp-content/uploads/2023/07/home.png
bt_bb_section_top_section_coverage_image
bt_bb_section_bottom_section_coverage_image

Terms & Conditions

Last updated: January 28, 2024

1.  बेस्ट सिने एंड टीवी आर्टिस्ट यूनियन को अपनी ताज़ा व्यक्तिगत जानकरी (पता/इमेल/फोन नंबर आदि) से अवगत कराना आपकी ज़िम्मेदारी है;

2.  शूटिंग-आवर्ससफ़ाई-रखरखावखाने की गुणवत्ता में किसी प्रकार की अनियमितता या लापरवाही के बारे मेंजल्द से जल्दबेस्ट सिने एंड टीवी आर्टिस्ट यूनियन को अवगत कराएं.

3.  प्रोडक्शन कंपनी या उसके प्रतिनधि से बात करते समय पेमेंटब्लॉक डेट्सकॉल टाइम आदि के ज़रूरी रिकॉर्डलिखित सबूत के तौर परएस एम एसव्हाट्सऐपइमेल आदि के रूप में अपने पास संभाल के रखें।

4.  अपडेटेड बेस्ट सिने एंड टीवी आर्टिस्ट यूनियन हमेशा अपने साथ रखें

5.  प्रोडक्शन हाउस से किसी प्रकार के तकरार के मामल में टीवी धारावहिक के ऑफ-एयर जाने(बंद होने)तथा किसी फिल्म की डबिंग से पहले ही बेस्ट सिने एंड टीवी आर्टिस्ट यूनियन से संपर्क करें।

6.  किसी फिल्म की डबिंग से पहले ही अपने कुल पेमेंट का 90 प्रतिशत राशि अवश्य ले लें।

7.  आपको अगर अपने एसोशिशन से कोई शिकायत है तो बेस्ट सिने एंड टीवी आर्टिस्ट यूनियन ऑफिस में आकर बताएं ।

8.  प्रोडक्शन हाउस से प्राप्त एग्रीमेंट की एक कॉपी दस्तखत करने की तारीख के 15 दिन के अंदर बेस्ट सिने एंड टीवी आर्टिस्ट यूनियन को फ़ॉरवर्ड करें।

9.  इनवॉइस/ बिल देते समयउसकी एक कॉपीप्रोडक्शन हाउस के प्रतिनिधि से दस्तखत कराकर अपने पास अवश्य रख लें।

10.  अपना काम पूरा किए बिना सेट न छोडें। किसी प्रकार की इमरजेंसी में अपने यूनिट/ ग्रुप या ज़ोनल हेड से या बेस्ट सिने एंड टीवी आर्टिस्ट यूनियन ऑफिस से संपर्क करें।

11.  एग्रीमेंट की अंतिम पंक्ति और अपने दस्तख़त / नाम के बीच थोडी भी खाली जगह न छोडें।

12.  राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी 15अगस्त तथा 1मई (अनिवार्य छुट्टियों) को शूटिंग न करें।

13.  किसी भी विवाद के मामले में सीधे मीडिया(अखबार/ चैनल) के पास न जाएं।

14.  किसी प्रोड्यूसर के खिलाफ एकबार बेस्ट सिने एंड टीवी आर्टिस्ट यूनियन  में शिकायत दर्ज कराने के बाद उस प्रोड्यूसर से सीधे सम्पर्क न करें।

15.  किसी अन्य कलाकार की आवाज की डबिंग उसकी या बेस्ट सिने एंड टीवी आर्टिस्ट यूनियन की सहमति के बिना करें।

16.  किसी भी कलाकार की जगह उस कलाकार या बेस्ट सिने एंड टीवी आर्टिस्ट यूनियन की सहमति के बिना काम न करें।

17.  शूटिंग लोकेशन पर हमेशा समय से पहुंचें।

18.  बेस्ट सिने एंड टीवी आर्टिस्ट यूनियन डायरी (फिजिकल या डिजिटल) में (इन-टाइम व आउट-टाइम के कारण के साथ) सभी एंट्रीज नियमित भरें और प्रोडक्शन कंपनी के प्रतिनधि से अनिवार्य रूप से हस्तक्षर करा लें।

19.  एग्रीमेंट/कॉन्ट्रैक्ट में लिखी बातों (क्लॉज)को ठीक से पढ़े और समझे बिना उसपर दस्तख़त न करें।

Contact us
Shop No. 2, Ground Floor, Sukhdev Chawl, Sanjay Nagar, Mumbai, Dist. Thane 400612
+91 - 7710045477
bestcinetvartistunion@gmail.com
Social Connect

© 2023 Best Cine TV Artist Union | All Right Reserved